ऑनलाइन न्यूरोलॉजी कंसल्टेशन (Virtual Neurology Consultation) – कॉल या वीडियो कॉल पर

वर्तमान समय में फैली महामारी के माहौल में न्यूरोलॉजिस्ट से ऑनलाइन कंसल्टेशन काफी महत्वपूर्ण हो गया है। अगर आप नर्वस सिस्टम से जुडी किसी समस्या से जूझ रहे है तो आपको न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करने की जरुरत है। न्यूरोलॉजिस्ट सर्जन नही होते लेकिन जब भी कोई नर्वस सिस्टम की किसी बीमारी से परेशान होता है तब उन्हें न्यूरोलॉजिस्ट से सलाह लेने और संपर्क करने का परामर्श दिया जाता है। ऑनलाइन न्यूरोलॉजिस्ट कंसल्टेशन से नर्वस सिस्टम में हो रही बीमारी पकड़ी जाएगी और इसका सही तरीके से इलाज किया जा सकेगा।

ऑनलाइन न्यूरोलॉजिस्ट कंसल्टेशन उन मरीजो की मदद करता है तो निम्न विकारो से ग्रसित होते हैं –

  • सिरदर्द
  • मिर्गी
  • अल्जाइमर रोग
  • पीठ का दर्द
  • मल्टीपल स्क्लेरोसिस
Online Neurology Consultation On Call or Video Call
Why teleconsult from neurologist

न्यूरोलॉजिस्ट से टेलीकंसल्ट क्यों

देशव्यापी महामारी के इस समय में टेलीकंसल्टेशन आम हो गया है। टेलीकंसल्ट की मदद से मरीज बिना क्लिनिक में गए डॉक्टर से तुरंत मदद पा सकते है। ऐसा कई बार हो जाता है कि कभी भी नर्वस सिस्टम में विकार आ जाता है। ऐसे में ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन और वेबसाइट पर डॉक्टर से बात करके मरीज को शुरुवाती लेकिन जरूरी मदद पहुंचाई जा सकती है। ऑनलाइन कंसल्टेशन से आपको ये मौका मिल जाता है कि आप डॉक्टर से आमने सामने बात करके अपनी परेशानी बताकर तुरंत मदद पा सकते है।

ऑनलाइन न्यूरोलॉजिस्ट कंसल्टेशन आसान और सुरक्षित है।

डॉक्टर से ऑनलाइन मिलने और बात करने के लिए इन आसान स्टेप्स को अपनाए:

  • डॉक्टर ऑनलाइन चैट सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए अपने स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करे।
  • डॉक्टर से अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आपको हमारी वेबसाइट पर डॉक्टर कंसल्टेशन फॉर्म मिलेगा।
  • ऑनलाइन डिटेल्स भरे और अपनी बीमारी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दें।
  • अब फॉर्म सबमिट करे, हम आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे।
  • आपको एक कन्फर्मेशन नोट लिखा मिलेगा और कुछ ही समय में आपको सम्बंधित न्यूरोलॉजिस्ट का फ़ोन आएगा।

न्यूरोलॉजिस्ट से ऑनलाइन कंसल्टेशन से होने वाले बचत –

  • किफायती: ऑनलाइन दिमागी डॉक्टर कंसल्टेशन से आप डॉक्टर तक जाने के लिए होने वाले खर्चे से बचेंगे। इतना ही नही हॉस्पिटल के बाहर पार्किंग करने में लगने वाले पैसो की भी बचत होगी।
  • कंसल्टेशन फीस – डॉक्टर से ऑनलाइन बात करने से आपकी कंसल्टेशन फीस भी बचेगी। आपको डॉक्टर से बार बार ऑनलाइन मिलने के लिए हर बार पैसे नही भरने होंगे।

सबसे बड़ा फायदा है समय का। जब भी आपको जरुरत पड़े आप डॉक्टर से तुरंत चैट करके उनसे सलाह ले सकते है।

  • आपको डॉक्टर से मिलने के लिए अपने काम से छुट्टी नही लेनी पड़ेगी: आप कामकाजी है और आपको आपके माता पिता के साथ डॉक्टर से मिलने जाना होता है। अपनों के साथ डॉक्टर से मिलने जाना जरुरी है ताकि डॉक्टर आपसे उनकी बीमारी और आगे उनके इलाज के बारे में डिस्कस कर सके। ऑनलाइन कंसल्टेशन के लिए आपको अपने जरुरी काम को छोडकर आने की जरुरत नही है।आप दुनिया के किसी भी कोने से डॉक्टर से होने वाली ऑनलाइन मीटिंग में हमेशा शामिल हो सकते है।
  • यात्रा करने का समय बचता है जब आपको तुरंत डॉक्टरी मदद की जरूरत होती है तब से ज्यादा परेशानी उन तक पहुंचने में लगने वाला समय होता है। ऑनलाइन न्यूरोलॉजी कंसल्टेशन की मदद से आपको बिना हॉस्पिटल गए बीमारी की शुरुवात का पता लग सकता है। आपको घर पर ही एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह मिल जाएगी और आप उनसे बीमारी के हिसाब से इलाज के बारे में चर्चा कर सकते है।
Online Consultation Savings from Neurologists
Online neurologists give you the opportunity to consult them anytime around the clock

ऑनलाइन न्यूरोलॉजिस्ट आपको चौबीसों घंटे में कभी भी उनसे कंसल्ट करने का मौका देते है।

  • ऑनलाइन चैट और ऑनलाइन मिलने के लिए समय की कोई पाबन्दी नही: डॉक्टर जानते हैं कि उनके मरीजो को उनकी जरुरत किसी भी समय पड़ सकती है। कई बार मरीजो के लिए बहुत तकलीफदेह हो जाता है जब उन्हें तुरंत डॉक्टर की जरुरत पड़ती है और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल पहुंचना होता है। ऐसे में ऑनलाइन कंसल्टेशन बेहद जरुरी है क्योकि इसमें आप कभी भी अपने शुरुवाती इलाज के लिए डॉक्टर से तुरंत संपर्क कर सकते है।
  • ऑनलाइन परमर्श के लिए कोई भी हिडन चार्जेस नही देना होता है और न ही कोई ब्रोकेज– आपको अपने और अपनों के लिए अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए किसी तीसरी पार्टी की मदद लेने की जरूरत नही पड़ती है।
  • ऑनलाइन बुकिंग डॉक्टर के लिए भी आसान और सहूलियत भरा – आप अपने परिवार के लिए बुकिंग कर सकते है और उनको ये आराम होता है कि वो घर से आपको परामर्श दे सकते है।
  • इसमें कई तरह से पेमेंट करने की सहूलियत होती है जिससे डॉक्टरी परामर्श लेना आसान हो जाता है।
  • चेकअप करने में देरी नही होती है और आपको तुरंत मदद मिल जाती है।

एक न्यूरोलॉजिस्ट अनेक विकारों का इलाज करते है जैसे:

  • मानसिक विकार
  • बोलने से सम्बंधित
  • दृष्टि
  • ताकत
  • कोऑर्डिनेशन
  • रिफ्लेक्स
A neurologist treats many disorders such as how to book an appointment with a neurologist
Symptoms of Neurological Disorders Most Frequently Asked Questions

न्यूरोलॉजिकल विकारो की निशानियाँ

  • लंबे समय तक सिरदर्द
  • सिर चकराना
  • दौरा पड़ना 
  • कांपने की बीमारी
  • चलने फिरने में दिक्कत
  • याददाश्त की समस्याभ्रम
  • नींद संबंधी विकार
  • नज़र की समस्या

न्यूरोलॉजिस्ट के साथ अपॉइंटमेंट कैसे बुक करे?

बिना हॉस्पिटल जाए आप अपने लैपटॉप,स्मार्ट फ़ोन, टेबलेट और अपने दूसरे डिवाइस से अपने और अपने परिवार के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है।

  • आप शुरवात में न्यूरोलॉजिस्ट से अपनी परेशानी बताने के लिए उनके वाट्सऐप नंबर पर उनके स्टाफ से संपर्क कर सकते है।

आप निम्न आसान तरीका अपना सकते है –

  • सबसे पहले बुक ऑनलाइन कंसल्टेशन पर क्लिक करे।
  • सभी डिटेल्स भरे जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और उम्र।
  • फिर आप जिस परेशानी से जुझ रहे है उसके बारे में बताए।
  • फिर सबमिट पर क्लिक करे।
  • आप डायरेक्ट फ़ोन और ईमेल भी कर सकते है।
HOW-to-book-appointment
FAQ

ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न हमे कब न्यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करना चाहिए?

उत्तरजब नर्वस सिस्टम से जुडी परेशानियाँ जैसे दिमाग, रीड की हड्डी, क्रेनियल नर्व, पेरिफेरल नर्व, नर्व रूट्स, आटोमेटिक नर्वस सिस्टम, न्यूरोमस्कुलर जंक्शन और मसल्स से जुडी परेशानी हो, तब आपको न्यूरोलॉजिस्ट की जरुरत है।

प्रश्न मैं डॉक्टर से कितनी जल्दी मिल सकती हूँ?

उत्तर -जब आप अपनी डिटेल्स के साथ अपॉइंटमेंट बुक कर लेंगे आपको जवाब में डॉक्टर की टीम जल्द से जल्द संपर्क करेगी।

प्रश्न क्या बीमारी ऑनलाइन पकड़ी जा सकती है?

उत्तर – हाँ, ऑनलाइन कंसल्टेशन से आप विस्तार से अपनी मेडिकल कंडीशन के बारे में जा सकते है ताकि आगे आपका इलाज शुरू हो सके।

प्रश्न क्या होगा, अगर मुझे फिर से मिलना हो तो?

उत्तर – आपको दोबारा मिलने के लिए मेल से या फ़ोन के जरिए मिलने से सम्बंधित जानकारी साँझा की जाएगी।